नई दिल्ली| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज देवदत पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने बताया है कि उनको इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान को खेलने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल अपना डेब्यू किया और 15 मैचों में 473 रन बनाए। पडीक्कल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए हर तरफ से वाहवाही बटोरी और उनको आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया।
रणवीर सिंह को बताया मोतीचूर का लड्डू और दीपिका पादुकोण को गाजर का हलवा
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए जब पडीक्कल ने पूछा गया कि उनको जसप्रीत बुमराह, रबाडा या ट्रेंट बोल्ट में से किसी खेलने में ज्यादा दिक्कत हुई। पडीक्कल ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, ‘पेस से कुछ खास नहीं, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो काफी तेज गेंदबाजी करते हैं।
मुझे जिस गेंदबाज के सामने दिक्कत हुई वो लेग स्पिनर राशिद खान हैं, क्योंकि उनके पास अच्छी स्पीड है और वो गेंद को उसके साथ टर्न भी कराते हैं। उनको पीक करना आसान नहीं है। उनके फेस करते वक्त मुझे फील हुआ मैं ठीक हूं, यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं आदी हूं।’