नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और उनमें से ही एक रहे देवदत पडीक्कल (Devdutt Padikkal), जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB, आरसीबी) की तरफ से अपने आईपीएल करियर का आगाज किया।
पडीक्कल का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा और उन्होंने बैंगलोर की टीम से तरफ से सर्वाधिक रन भी बनाए। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर इस सीजन कई अच्छी पार्टनरशिप भी की और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। पडीक्कल ने बताया है कि उनको करियर के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से खास सलाह मिली है।
हर्षा भोगले ने चुनी IPL 2020 की अपनी टीम
देवदत पडीक्कल ने कहा, ‘अभी मुझे बहुत लंबा सफर तय करना है और उसके लिए मुझे काफी कुछ इंप्रोव करने की जरूरत है। यह सिर्फ एक शुरुआत है। पारी को कैसे बुना जाता है इसमें विराट ने साथ रहते हुए मेरी काफी मदद की है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं लगातार कड़ी मेहनत करता रहूं और अपने खेल को सफलता के चलते प्रभावित ना होने दूं।
आगे की तरफ बढ़ते रहो और लगातार खुद में सुधार करते रहो, यह बात उन्होंने मुझसे कही है और मैं यही करने वाला हूं। यह काफी जरूरी है कि आप अपने खेल को एंजॉय करें और पॉलिसी और देश के लिए खेलने के विचारों में कैद ना हो, क्योंकि वो समय आने पर ही होगा।’