इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इतिहास रच दिया है। बता दे कॉनवे टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले दुनिया के 6वें और न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। डेवोन कॉनवे से पहले साल 1999 में एम सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। सिंक्लेयर ने वेलिंगटन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार (214) रन बनाए थे। अब कॉनवे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। 29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने मैदान के हर एक कोने में रन बनाए और लगातार मेजबान टीम के गेंदबाजों को परेशान करके रखा। उन्होंने 347 गेंदों का सामना करते हुए अपना नायाब दोहरा शतक पूरा किया। जानकारी के लिए बता दें कि कॉनवे लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी :
- टिप फोस्टर (287) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
- लॉरेंस रॉ (214) वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड
- ब्रेंडन कुरुप्पू (201)* श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
- मैथ्यू सिंक्लेयर (214) न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज
- जैक रूडोल्फ (222)* दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे ओली रोबिंसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट और मार्क वुड ने 3 विकेट लिए। गौरतलब है कि कॉनवे ने लिमिटेड ओवरों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड को दो मैच जिताए। तीसरे वनडे में उन्होंने 126 रन बनाए। वहीं पहले टी20 में उन्होंने 52 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी।