मथुरा। ब्रज की प्रसिद्ध होली (Holi) को देखने और खेलने के देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार को रंगभरनी एकादशी पर भगवान द्वारकाधीश (Thakur Dwarkadhish) मंदिर में होली (Holi) खेली गई। ठाकुर द्वारकाधीश (Thakur Dwarkadhish) से अपने भक्तों के साथ जमकर टेसू के फूलों से बने रंग से होली खेली।
भक्त भगवान के वेशधारी पात्रों के संग होली खेलने के लिए लालायित नजर आए। जैसे ही प्रसाद रूपी अबीर गुलाल और रंग भक्तों के ऊपर डाला गया तो भक्त ठाकुर द्वारकाधीश की भक्ति में सराबोर हो गए।
ब्रज में चढ़ा फूलों की होली रंग, मथुरा में एक माह चलता है होली का त्यौहार
इस अलौकिक पल का हर कोई साक्षी बनने के लिए बेताब था। भगवान के साथ होली खेलने के लिमंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
इसी के साथ समाज गायन और रसिया की तानों पर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु थिरकते नजर आए। द्वारकाधीश मंदिर के सेवायत भक्तों के साथ होली खेलते हुए दिखाई दिए। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले हजारों भक्त उस अलौकिक पल को यादगार बनाने के लिए द्वारकाधीश भगवान के साथ होली खेलते रहे। देश के कोने कोने से श्रद्धालु ब्रज की होली का आनंद लेने के लिए कान्हा की नगरी पहुंचे।
लठमार होली की मस्ती में सराबोर हुआ राधारानी का गांव
दिल्ली और बिहार से ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से जब बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की होली का आनंद केवल ब्रज में ही मिलता है। बृज की जो होली का एक अलग ही महत्व है। ब्रज में होली खेलने में बहुत ही आनंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां रहकर होली का आनंद जिस तरह से मिल रहा है, हम नसीब वाले हैं।