Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीजीपी जम्मू-कश्मीर बोले-आतंकवाद से कुछ भी हासिल नहीं हो सकता

डीजीपी जम्मू-कश्मीर DGP Jammu and Kashmir

डीजीपी जम्मू-कश्मीर

 

हंदवारा। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवाद के जरिये कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

श्री सिंह ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में युवकों से हिंसा का रास्ता छोड़ शांति का दूत बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि युवकों को ऐसा कैरियर चुनना चाहिए जिस पर सभी गर्व करें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद केवल परिवार और समाज के विनाश का कारण बन सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी ने सट्टेबाजी के लिए कॉन्टैक्ट की दी जानकारी

पुलिस प्रमुख ने कहा कि अब तक कईं युवकों ने हमारी अपील को स्वीकार कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है तथा अब वे अपने परिवार के साथ शांति का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवकों को करियर के चयन में प्रदेश की पुलिस हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

युवराज सिंह ने देवदत्त पडीक्कल को दिया चैलेंज, जिसका दिया मस्त जवाब

उन्होंने कहा कि वह ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली युवाओं को देखकर खुश हैं। उन्होंने युवकों को ऐसा करियर चुनने की सलाह दी, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस हो।

Exit mobile version