Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेथ ओवरों में बॉलिंग न मिलने से निराश दीपक चाहर से धोनी ने कही ये बात

Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स

नई दिल्ली| भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को युवा खिलाड़ियों को निखारने और फिर उन्हें एक वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी बनाने के लिए जाना जाता है। इस मामले में कोई दूसरा कप्तान उनके आस-पास भी नहीं है। एक बेहतरीन खिलाड़ी की पहचान करने और मुसीबत के समय उसकी तारीफ करने से ही वो आज दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक गिने जाते हैं।

आईपीएल में रैना का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में भी उनका कप्तानी का जलवा जमकर देखने को मिला है और इस लीग में खिताब जीतने के मामले में नंबर दो पर हैं। पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अपनी टीम को चार बार खिताब जिताया है।

चाहर ने सबसे पहले रणजी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वो धोनी ही थे जिन्होंने चाहर को सबसे पहले 2016 में आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में शामिल करवाया था और इसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का भी हिस्सा बने।

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से उनके शो ‘आकाश वाणी’ में बात करते हुए दीपक चाहर ने बताया कि एक बार उन्होंने हिम्मत करके महेंद्र सिंह धोनी से पूछ ही लिया कि वो क्यों उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी नहीं देते हैं।

ओपनिंग मैच से पहले क्वारंटाइन पूरा कर मैदान पर लौटे सैंटनर, ब्रावो और ताहिर

दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम खिलाड़ी हैं। पिछले सीजंस में उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है। पिछले सीजन में चाहर ने 17 मैचों में 21.90 की औसत से 22 विकेट लिए थे और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हरभजन सिंह की अनुपस्थिति में चाहर, पीयूष चावला, रवींद्र जडेजा और अन्य गेंदबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी।

Exit mobile version