Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्या इंडियन आइडल शो को लाइमलाइट में रखने के लिए मेकर्स ने रची थी चाल?

Indian Idol 12 controversy is not stopping, trollers again take aim

Indian Idol 12 controversy is not stopping, trollers again take aim

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) बीते लंबे वक्त से विवादों में है। आलम ऐसा है कि एक विवाद खत्म होता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है। विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। पहले अमित कुमार (Amit Kumar) मेकर्स के खिलाफ बयान देते हैं और फिर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) उन्हें काउंटर करते हैं। मामला शांत होने ही लगता है कि अचानक से शो के गेस्ट जज मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) अमित कुमार को लेकर बयान दे देते हैं। अब इन सबको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक चौकाने वाली खबर सामने आई है कि स्पॉटबॉयई की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं। स्पॉटबॉयई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स ने बड़ी ही सफाई से ये पूरा कैंपेन डिजाइन किया है।

पहले किसी गेस्ट तो तारीफ करने के लिए कहते हैं और फिर एक जज (मनोज मुंतशिर) शो के विरोध में बोलने के लिए उनके खिलाफ बयान देते हैं। यह पब्लिसिटी के लिए बड़ी ही सफाई से डिजाइन किया गया कैंपेन है। इस रिपोर्ट में साल 2019 में टेलीकास्ट हुए शो ‘द वॉइस इंडिया’ का उदाहरण दिया गया है।

पंगा गर्ल ने दादी के साथ दिखाया स्वैग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस शो में अदनान सामी और अरमान मलिक बतौर जज की भूमिका में थे। एक दिन मीडिया में अचानक से दोनों जजों के बीच लड़ाई की खबरें आ गईं। जबकि असल मे इस कुछ नहीं था। इस बारे में एक बार अदनान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक दिन सुबह-सुबह शो की पीआर टीम ने टीआरपी बढ़ाने के लिए दोनों जजों की लड़ाई की झूठी खबर फैलाने का फैसला किया था। यहां तक कि इस बारे में खुद अरमान मलिक और अदनान सामी तक को कोई खबर नहीं थी। दोनों ने मीडिया के जरिए ये खबर सुनी और दोनों एकदम हैरान थे।

 

Exit mobile version