पणजी। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमलू कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गोवा दौरा के अंतिम दिन फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर गोवा में गठबंधन पर फैसला न लेना का भी आरोप लगाया। पणजी में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, कांग्रेस फैसला नहीं ले रही है, इसका अंजाम देश भुगत रहा है।
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं सबकुछ अभी नहीं कह सकती, क्योंकि उन्होंने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस की वजह से मोदीजी और पॉवरफुल होने जा रहे हैं। अगर कोई फैसला नहीं लेता है, तो उसके लिए देश क्यों खामियाजा उठाए। ममता ने कहा, कांग्रेस को पहले मौका मिला था। लेकिन वे मेरे राज्य में भाजपा के बजाय मेरे खिलाफ लड़ रहे थे। टीएमसी ने गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
T20WC: मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, जमकर चले लात-घूसे
सीएम ममता ने गोवा में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, गोवा को लेकर उनकी पार्टी गंभीर है। गोवा और पश्चिम बंगाल में काफी समानता है। गोवा में भी समुद्र तट है। गोवा में वह क्षेत्रीय पार्टियों के साथ समझौता करेंगे और गोवा के लोगों को बीजेपी के कुशासन से मुक्त करेंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के गोवा में चुनाव लड़ने के संबंध में ममता बनर्जी ने कहा कि, कोई कहीं भी चुनाव लड़ सकता है। आप पार्टी ने पंजाब में चुनाव लड़ा। तो टीएमसी ने कुछ नहीं कहा। वह चाहती हैं कि, क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हो। ममता बनर्जी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ टीएमसी के समझौते का संकेत देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों से उनकी बातचीत होगी। विजय सरदेसाई के साथ बातचीत हुई है। वह चाहती हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों के बीच समझौता हो।