महाकुंभनगर। महाकुंभ (Maha Kumbh) अपने आखिरी दौर में हर कोई पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कई लोग भीड़, ट्रेन टिकट की दिक्कत और लंबी दूरी पैदल चलने के चलते परेशान हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘डिजिटल स्नान’ का दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि बिना प्रयागराज आए भी लोग कुंभ स्नान कर सकते हैं।
कैसे होता है ‘डिजिटल स्नान’?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति यह सेवा दे रहा है, जिसके तहत श्रद्धालु अपनी पासपोर्ट साइज तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजते हैं। फिर वह व्यक्ति उन तस्वीरों का प्रिंटआउट निकालकर संगम में प्रतीकात्मक रूप से डुबकी लगवाता है। इसके लिए वो 1100 रुपये चार्ज करता है।
वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @echo_vibes2 से 19 फरवरी को पोस्ट किया गया, जिसमें एक युवती इस स्टार्टअप को दिखाती है। वीडियो में दीपक गोयल नाम का व्यक्ति नजर आता है, जो खुद को प्रयागराज का बताता है। वह हाथ में कई तस्वीरें लिए हुए कहता है कि वह महाकुंभ (Maha Kumbh) में डिजिटल स्नान कराता है। बस वॉट्सऐप से अपनी फोटो भेजनी होती है, फिर वह उसका प्रिंटआउट निकालकर संगम में स्नान करा देता है।
Video
View this post on Instagram
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कुछ लोगों ने इसे श्रद्धा से जुड़ी भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया, तो कुछ ने कहा कि क्या वाकई ऐसा करने से स्नान का फल मिलेगा? कई लोगों को स्टार्टअप के नाम पर पैसे कमाने का यह तरीका पसंद नहीं आया है। वीडियो देखकर एक शख्स ने लिखा कि आप सनातन धर्म का मज़ाक बना रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती? इस पर चैनल की तरफ से जवाब दिया गया कि मेरी सेवा की वजह से अब तक 12,000 लोगों को फायदा मिल चुका है।
महाकुंभ की भीड़ ने बोर्ड परीक्षा पर लगाई ब्रेक, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बिना प्रयागराज गए ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकते हैं। बस 500 रुपए भेजिए और अपनी फोटो व्हाट्सएप करिए। इसके बाद आपकी फोटो की फोटोकॉपी गंगा में प्रवाहित कर दी जाएगी, और पुण्य आपके खाते में दर्ज हो जाएगा!