छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” हमेशा ही किसी न किसी कारण में सुर्खियों में बना रहता है। अब खबर आ रही है कि सीरियल के स्टार दिलीप जोशी यानि जेठालाल और उनके को-स्टार राज अनादकट यानि टप्पू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि राज अनादकट सीरियल में टप्पू का रोल निभा रहे हैं और टप्पू दिलीप जोशी यानि की जेठालाल के बेटे हैं।
हाल ही दर्शक उस समय ज्यादा चौंक गए जब उन्हें खबरों के माध्यम से पता चला कि दिलीप जोशी, जो जेठालाल की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके को-स्टार राज अनादकट के बीच चीजें ठीक नहीं है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी और राज के बीच विवाद तब बढ़ना शुरू हुआ, जब राज अनाककट ने दिलीप जोशी को सीन के लिए एक-एक घंटे तक इंतजार कराया। जबकि दिलीप जोशी सीनियर कलाकार होते हुए भी सेट पर पहले पहुंच जाते थे, वहीं राज बार-बार देर से पहुंचते थे। इस कारण से दोनों के बीच में मनमुटाव शुरू हो गया।
Birthday Special: परेश रावल के फैंस ने उन्हें जन्मदिन पर दी बधाई
अब इन सब को देखते हुए दिलीप जोशी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दिलीप जोशी यानि जेठालाल ने कहा कि हम दोनों के बीच विवाद की खबर बिल्कुल बकवास हैं। इन सभी झूठी कहानियों को कौन पकाता है? हालांकि राज की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।