Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिलीप कुमार अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सायरा बानो ने जताया सभी का आभार

dilip kumar

dilip kumar

फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार शुक्रवार को खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो ने मीडिया को बताया कि दिलीप कुमार को घर में आराम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने देशवासियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

सायरा बानो ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में उनके फेफड़ों से पानी निकाल दिया गया है और आराम करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने, एंटी बायोटिक्स दवाएं लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की दुआएं काम आई, इसके लिए वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह फिर आए कोरोना की चपेट में

दिलीप कुमार को रविवार को सांस में तकलीफ होने की वजह से खार स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में डॉ. जलील पारकर की देखरेख में दिलीप कुमार का फ्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन करके उनके फेफड़ों में जमा 350 मिमी. पानी निकाल दिया गया।

Exit mobile version