नई दिल्ली| बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। दिलीप कुमार ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पत्नी सायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में दिलीप कुमार पिंक कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
राहुल के साथ हाथरस के लिए रवाना हुई प्रियंका, यूपी बार्डर में एंट्री मिलेगी या नहीं?
दिलीप कुमार ने कैप्शन में लिखा- ‘पिंक, पसंदीदा शर्ट, ईश्वर की कृपा हम पर बनी रहे।’ फोटो में पत्नी सायरा बानो, दिलीप कुमार का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। उन्होंने भी गुलाबी कलर की ड्रेस पहन रखी है।
इस ट्वीट पर दिलीप कुमार के फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फोटो को जमकर लाइक किया जा रहा है। मालूम हो कि दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सायरा बानो संभालती हैं।
सुहाना खान की ‘स्किन कलर’ वाली पोस्ट पर इब्राहिम आली खान ने किया रिएक्ट
इससे पहले दिलीप कुमार ने पाकिस्तान में मौजूद अपने पैतृक घर की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पाकिस्तानी फैन्स से एक अपील भी की। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं सभी से दरख्वास्त करता हूं कि मेरे पैतृक घर की तस्वीरें खींच कर मुझे भेजें। अगर आपने फोटोज क्लिक की हैं तो मुझे टैग करें।’