नई दिल्लीl सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार 98 वर्ष के हो गए हैंl उनके प्रशंसक और मित्र उन्हें प्रतिवर्ष अच्छे स्वास्थ्य की बधाई देते हैंl अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा है, ‘इस वर्ष दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाने की कोई योजना नहीं हैl’ वह आगे कहती है, ‘हम अभी भी एहसान और असलम भाई के निधन से नहीं उबर पाए हैंl दिलीप साहब ने अपने जन्म पर कोई योजना नहीं बनाई हैl उन्हें जब किसी द्वारा भेजे गए फूल दिखाई देते हैंl तभी उन्हें याद आता है कि आज उनका जन्मदिन हैl’
गर्भकालीन मधुमेह से किडनी को हो सकता है नुकसान, नए शोध का खुलासा
फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार आज अपना 98 वां जन्मदिन मना रहे हैंl इस अवसर पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने दिल की बात कही हैl सारा बानो ने कहा है कि दिलीप कुमार अपने प्रशंसकों के प्यार और सराहना से गदगद हैंl उनका मानना है कि दर्शकों का प्यार उन्हें किसी भी अवार्ड के मुकाबले अधिक बहुमूल्य लगता हैl इसके पहले इस सप्ताह सायरा बानो ने कहा था कि दिलीप कुमार थोड़े कमजोर है लेकिन ठीक हैl
यूपी में पारा लुढ़का, ये जिला रहा सबसे ठड़ा
इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘आज का दिन बहुत ही रोचक था लेकिन उनके लिए नहींl वह सभी के प्यार और सराहना से प्रभावित हुए हैl वह किसी भी अवार्ड के मुकाबले अपने प्रशंसकों के प्यार से अधिक प्रभावी होते हैंl’ सायरा बानो ने कहा कि इसके पहले हम दिलीप साहब का जन्मदिन खुलकर मनाते थेl उनके सभी प्रशंसक घर पर आते थे और उनसे मिलते थेl यह दिलीप साहब के लिए थोड़ा परेशान करने वाला भी होता था लेकिन वह सभी से मिलते थे और प्रयास करते थे कि सभी को अच्छा खाना खाने को मिलेl