नई दिल्ली| एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौते के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद अब यह मुद्दा संसद तक पहुंच गया है। सोमवार को बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने संसद में ड्रग्स को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है।
राहुल का कोरोना को लेकर पीएम पर हमला, बोले- सरकार ने सिर्फ खयाली पुलाव पकाए
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी पैठ हो चुकी है। इस पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। राज्यसभा में जया बच्चन की इस स्पीच की डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जमकर तारीफ की।
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ”जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वे देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।” डायरेक्टर के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने रवि किशन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फैली अश्लीलता पर भी बात करनी चाहिए।
यूपी : आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, योगी ने किया चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान
डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में उन्होंने बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।”