Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूचना एवं प्रचार निदेशालय के डायरेक्टर लापता, घर से मिली डायरी में लिखी ये बात..

missing

missing

सूचना एवं प्रचार निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर नलिन चौहान कल गुरुवार सुबह 11 बजे से लापता हैं। वह मोबाइल भी घर ही छोड़ गए हैं। कुछ दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

डिप्टी डायरेक्टर नलिन चौहान पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो गए थे। परिवार के लोगों ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस की ओर से अब इस अधिकारी की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड निकलवा कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को नलिन के घर से थोड़ी दूरी पर उनके जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

टाइम मैगजीन ने बाइडन और कमला को दिया सम्‍मान, ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया

हालांकि वह अपनी डायरी में यह लिखकर गए हैं कि डिस्टर्ब हूं, कहीं जा रहा हूं। ढूंढने की कोशिश न करें, वो डायरी घर से मिली है। अकाउंट से 40,45,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

किसी अस्पताल से कोई जानकारी नहीं आई है। उनकी गुमशुदगी को लेकर अस्पतालों को अपडेट कर दिया गया है। हो सकता है कि वह मर्जी से निकले हैं और वह काफी दूर निकल गए हों क्योंकि उनका अकाउंट एक्टिव है।

लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से फिर लगा झटका, छह हफ्ते टली सुनवाई

डिप्टी डायरेक्टर नलिन चौहान के गायब होने की घटना के 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। दिल्ली पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत के बाद अपहरण के रूप में केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version