भदाेही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार को मधुमक्खियां (Bee Attack) के हमले में दिव्यांग गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा (जगन्नाथपुर) गांव मे रुपेंद्र कुमार यादव (26 वर्ष) मधुमक्खियो के हमले गंभीर रूप से तरह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया हैl
बताया जाता है कि चंद्रपुरा गांव मे तालाब के पास जहां मधुमक्खियो ने छत्ता लगा लिया वही समीप में गुमटी में चाय पान की दुकान है। जहां दिव्यांग रुपेश कुमार बैठा था। इस बीच मधुमक्खी (Bee Attack) का झुंड कहीं से पहुचा उसे घेर कर आक्रमण कर दिया। दिव्यांग होने के कारण वह अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहा था।
शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने काफी प्रयास कर उसे मधुमक्खी के चंगुल से किसी तरह बचाया, और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे घायलावस्था में गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।