नई दिल्ली| फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। एक्टर के परिवार और फैंस की सीबीआई की मांग अब पूरी हो गई है। जी हां सुशांत का केस अब सीबीआई के हाथों में आ गई है। ऐसे में सुशांत के फैंस और परिवार के लिए उम्मीद की किरण जगी है कि दिवंगत एक्टर की मौत की गुत्थी अब खुलकर सामने आ पाएगी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ दिशा सालियान मामले की भी सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। इस बीच एक्टर की एक्स-मैनेजर दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अपने शिकायत में सतीश सालियान उन सभी बातों को खारिज कर दिया जो कहा जा रहा था कि दिशा सालियान नेताओं का साथ पार्टी की थी और उनका बलात्कार हुआ था।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी हुये कोरोना पॉजिटिव
सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस पर अपना भरोसा जताते हुए सतीश सालियान ने कहा कि मीडिया से जुड़े कुछ लोग इस तरह की बातें करके गलत खबरें फैला रहे हैं और इन आपत्तिजनक बातों से उन्हें ठेस पहुंची हैं। इस बात को लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस से कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो इस तरह की झूठी खबरें फैला कर और गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर उनके परिवार की छवि भी खराब कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिता के बयान के बयान से पहले दिशा की मां का बयान सामने आया था। टाइम्स नाऊ से बातचीत में उन्होंने कहा है कि दिशा की मौत एक एक्सीडेंट भी हो सकती है। वह आगे कहती हैं कि मुझे किसी पर भी शक नहीं है। हम नहीं जानते यह सुसाइड है या फिर कुछ और। हां, एक्सीडेंट भी हो सकता है। शायद मेरी बेटी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पास काम नहीं था। एक समय था जब उसके पास इतना काम हुआ करता था कि उसे समय नहीं मिलता था।
सुशांत केस में बिहार के डीजीपी ने BMC से कहा- अब इसको आप क्या कहेंगे?
आपको बता दें कि दिशा सलियन ने 8 जून को मुंबई में बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे। पुलिस दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन बता रही है। लेकिन अभी तक कुछ भी ऐसा हाथ नहीं लगा है जिससे यह बात साबित हो सके।