Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ को दोबारा रिलीज होने पर लोगों की नाराजगी

Kedarnath-movie केदारनाथ-फिल्म

केदारनाथ-फिल्म

अनलॉक-5 के तहत 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि इस बात से उनके कई प्रशंसक नाखुश हैं। लोगों का मानना है कि सुशांत की मौत के बाद उनकी फिल्म को दोबारा रिलीज कर मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही है।

शादी करने जा रहे Aditya Narayan आर्थिक तंगी से हैं परेशान

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, “सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ये लालची निर्माता SSR के नाम पर और पैसा कमाना चाहते हैं। अच्छा जरिया है ये मुनाफा कमाने का, लेकिन दर्शक अब इतने भी बेवकूफ नहीं है। हैशटैगकेदारनाथ हैशटैगअशेम्डऑफबॉलीवुड।”

राजद को सत्ता मिल गई तो बिहार में फिर से चलेगा अपहरण-फिरौती उद्योग : सुशील

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब सुशांत जिंदा थे, तब ये उनकी फिल्म केदारनाथ को स्क्रीन्स ही नहीं दे रहे थे और अब इसे दोबारा रिलीज किए जाने का कोई तुक नहीं बनता? क्या इससे सुशांत को कोई फायदा होगा? सुसाइड हो या मर्डर, लेकिन बॉलीवुड ने उनके साथ बुरा ही किया है।”

जानें व्रत रखना सेहत के लिए है कितना फायदेमंद

एक यूजर ने यह भी लिखा, “थिएटर में जाइए ही मत, केदारनाथ के लिए भी न जाएं, क्योंकि इससे सुशांत को कोई फायदा नहीं मिलने वाला। हां, उसके खूनियों को जरूर मिलेगा। हैशटैगप्रोटेस्टइनबिहार4एसएसआर।”

 

Exit mobile version