मथुरा। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से 150 शिक्षकों के मूल शैक्षिक दस्तावेज गायब हो गए हैं। जिसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने रविवार कोतवाली में तहरीर दी है।
गौरतलब हो कि जिला बेसिक शिक्षा विभाग में दो साल पूर्व 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 186 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। शिक्षक भर्ती घोटाले का खुलासा होने पर इनमें से 33 शिक्षकों अभिलेख फर्जी पाए गए थे। फर्जी शिक्षकों के नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए गए थे। 12460 शिक्षक भर्ती के शेष बचे डेढ़ सौ शिक्षकों को नियुक्ति मिल गई लेकिन इनके शैक्षिक दस्तावेज अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं है।
दिल्ली: किन्नरों के गुरु की गोली मारकर हत्या, बदमाश स्कूटी पर हुए फरार
इनके बीटीसी अंतिम सेमेस्टर के अंकपत्र और सर्टीफिकेट व टेट के सर्टीफिकेट गायब है। इनके गायब होने का मामला एक बार पहले भी सामने आया था। लेकिन तब चंद शिक्षकों के कागज गायब होने की जानकारी सामने आ रही थी। लेकिन अब मानव संप्रदा पोर्टल पर शिक्षकों के दस्तावेज अपलोड करने के दौरान इन शिक्षकों के दस्तावेज बीएसए कार्यालय से गायब मिले।
बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने चार टीमें बनाकर बीएसए कार्यालय का लाॅक्ड कक्ष खुलवाया और 12460 शिक्षक भर्ती के सभी शिक्षकों के दस्तावेज चेक करवाएं जिसमें 150 शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख गायब मिले हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।