Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरेली के जिलाधकारी कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

बरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि श्री कुमार की तबीयत खराब होने पर शनिवार सुबह उन्होंने एंटीजेन टेस्ट कराया था । जिसकी जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी संक्रमित मिले हैं।

यूपी में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 6,692 नए मामले, 1.95 लाख रोगमुक्त

श्री शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी बंगले में ही आईसोलेट हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने उनके कैंप कार्यालय और बंगले को सेनेटाइज करा दिया है। उन्होंने बताया कि डीएम कैंप कार्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

कंगारू गेंदबाज के लिए ‘बुरा सपना’ बने जोस बटलर

उन्होंने बताया कि बरेली में इस समय कोरोना के एक्टिव 1729 केस है ,अब तक बरेली जिले में 150 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके आलावा 5292 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। इससे पहले बरेली के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय , जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एसीएमओ डा रंजन गौतम भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Exit mobile version