Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

bribe

bribe

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (डीएमओ) देवेंद्र राम को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनो जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेन्द्र राम ने कुशीनगर जिले के कोहरगड्डी स्थित मदरसे का निरीक्षण किया गया था। जहां मदरसे के छह शिक्षक अनुपस्थित मिले थे ,जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की धौस दिखाकर डीएमओ ने साठ हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता सहायक अध्यापक इस्तेयाक अली का कहना है कि डीएमओ बार-बार फोन करके उन्हें धमका रहे थे।

उन्होंने बताया कि मदरसा कोहरगड्डी के सहायक अध्यापक इस्तेयाक अली ने डीएमओ के बार-बार फोन कर कार्रवाई की धमकी देने से तंग उन्होंने एंटी करप्शन गोरखपुर को उनकी शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने डीएमओ देवेंद्र राम के कार्यालय पहुंची। योजना के तहत पीड़ित शिक्षक ने जैसे ही देवेन्द्र राम को 60 हजार रुपये वेतन भुगतान के नाम पर घूस दिया। तभी विजलेंस की टीम ने देवेंद्र राम को रिश्वत के 60 हजार रुपयों के साथ रंगेहाथ दबोच लिया।

पीआरडी जवान ने महिला के साथ किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को टीम अपने साथ लेकर पडरौना स्थित कोतवाली पहुंची, जहां उनसे पूछताछ करने के बाद टीम कागजी कार्रवाई में जुटी है। सूचना पर जिलाधिकारी एस राज लिंगम भी कोतवाली में पहुंचे।

कुछ देर बाद गिरफ्तार डीएमओ को टीम अपने साथ गोरखपुर ले गई है।

इस बीच देवेंद्र राम का कहना है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। विजलेंस की जांच में स्थिति साफ हो जाएगी। उनका कहना था कि वह जांच की एक-एक बिंदु में विजलेंस टीम को सहयोग करेंगे।

Exit mobile version