फ़तेहपुर। उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) कक्षा 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर जिले की दिव्या (Divya) नई टॉपर बन गई हैं। उन्होंने पहले जारी रिजल्ट में स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था जिसके चलते उनके नंबर बढ़े और वे टॉपर से आगे निकल गईं।
दिव्या ने अपनी ही जुड़वां बहन दिव्यांशी से 2 अधिक नंबर प्राप्त कर टॉप पोजिशन पाई है। अभी तक दिव्यांशी 477 नंबर के साथ टॉपर थी मगर दिव्या के नंबर स्क्रूटनी के बाद 479 हो गए हैं।
जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर की छात्रा दिव्यांशी ने परीक्षा में 500 में से 477 अंक हासिल राज्य में पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन अब उसी स्कूल की छात्रा और उनीकी जुड़वां बहन दिव्या ने यह मुकाम हासिल कर लिया है।
UPSSSC ने जारी की PET 2022 की आंसर-की, ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का भी मौका
अपने हिंदी पेपर के नंबरों से नाखुश दिव्या ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जिसमें उन्हें 38 नंबर और मिले। अब उनके टोटल अपनी बहन दिव्यांशी से 2 ज्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही वह राज्य की कक्षा 12वीं की टॉपर बन गई हैं।