Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्या का ब्रेकअप पोस्ट हुआ वायरल फैंस ने किया कमेंट

Divya's breakup post

Divya's breakup post

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विजेता रहीं दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने उस वक्त फैन्स को हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने लंबे रिलेशनशिप को खत्म करने का ऐलान किया। दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)  ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद (Varun Sood) से ब्रेकअप कर लिया। दिव्या ने अपने ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। अपने पोस्ट में दिव्या ने ये भी कहा कि वो और वरुण हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे। इस बीच दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिन से वो इंस्टाग्राम पर धमाका कर रही हैं।

पिता की मौत के बाद ट्रोल करने वालों को दिव्या अग्रवाल का करारा जवाब

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दिव्या अक्सर अपने फोटोशूट्स से फैन्स का दिल जीत लेती हैं, ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंस्टाग्राम का पारा बढ़ाया है। दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर किए हैं, जिन में वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। दिव्या ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘लहरों के साथ संतुलन बनाना सीखो’ (Learn to balance with the waves..)

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)  के इस पोस्ट पर एक ओर जहां उनके फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई सोशल मीडिया यूजर्स वरुण सूद को लेकर भी सवाल कर रहे हैं? अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स उनके और वरुण के ब्रेकअप की वजह जानना चाहते हैं। फैन्स का कहना है कि दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते थे तो ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अपनी राहें अलग करनी पड़ीं?

https://www.instagram.com/p/Cawe8HqJVMW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dbe908f1-20ae-423c-8965-eef6c1a70eec

याद दिला दें कि दिव्या ने वरुण संग (Varun Sood) अपने ब्रेकअप पोस्ट में लिखा था, ‘जिंदगी एक सर्कस की तरह है। हर किसी को खुश रखने की कोशिश करो और किसी से उम्मीद मत करो। यह सच है लेकिन क्या होता है जब खुद से प्यार कम होने लगे। नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देती.. मुझे लगता है हो गया… मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं… ठीक है।’

https://www.instagram.com/p/Ca4WLmTJYTg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c60e1a4b-6450-42e1-8bc0-d36b93680c8e

बता दें कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दिव्या अग्रवाल का एक पुराना लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को यह कहकर वायरल कर रहे हैं कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने लाइव आकर आंसू बहाए हैं। बता दें कि चंद लाइक्स और व्यूज के लिए इस वीडियो को तोड़-मरोड़ कर फैन्स के बीच शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को दिव्या अग्रवाल ने लॉकडाउन के दिनों में शेयर किया था। आसपास के हालात को देखकर दिव्या काफी टूट गई थी। वीडियो में उनके साथ वरुण सूद भी जुड़े थे। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही दिव्या अपने पिता को खो चुकी हैं और कुछ समय बाद ही उन्होंने लाइव आकर फैन्स के साथ अपना दुख बांटने की कोशिश की थी।

Exit mobile version