Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Dizo ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच Dizo Watch 2 Sports

Dizo Watch 2 Sports

Dizo Watch 2 Sports

नई दिल्ली| (Dizo) ने अपनी नई स्मार्टवॉच ( Dizo Watch 2 Sports ) को लॉन्च कर दिया है। ( Dizo Watch 2 Sports को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। नई स्मार्टवॉच (Dizo Watch 2) का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछलले साल लॉन्च किया गया है। ( Dizo Watch 2 Sports )को लेकर दावा है कि यह(Dizo Watch 2)के मुकाबले 20 फीसदी हल्की है। कंपनी के मुताबिक महज 40 दिनों में (Dizo Watch 2)के एक लाख यूनिट की बिक्री हुई थी। ( Dizo Watch 2 Sports ) के साथ 1.69 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसकी कीमत तो 2,499 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसकी बिक्री 1,999 रुपये में हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (Dizo Watch 2) की बिक्री भी 1,999 रुपये में हुई थी और इसमें भी 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या यह 2,000 रुपये की रेंज में एक बेस्ट स्मार्टवॉच है?

Realme Watch 2 आ रही है एक नए वेरियंट कलर में, किसी स्मार्टवॉच में देखा नहीं होगा ऐसा रंग

( Dizo Watch 2 Sports ) में 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। आप अपनी किसी फोटो को भी वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

हेल्थ फीचर्स के तौर पर( Dizo Watch 2 Sports ) में रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेंसुरेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी। वॉच के जरिए कॉल को रिजेक्ट या म्यूट किया जा सकेगा। वॉच के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा और कैमरा पर भी कंट्रोल होगा।

Apple को बराबर टक्कर देने Garmin ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Forerunner 55

( Dizo Watch 2 Sports ) की डिजाइन स्क्वॉयर डायल वाली है। वॉच की बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन फ्रेम मेटल का है। डिस्प्ले के किराने राउंड हैं। फ्रेम की डिजाइन आईफोन 13 जैसी फ्लैट है। स्ट्रैप रेगुलर के मुकाबले थोड़े चौड़े हैं और इसकी क्वॉलिटी अच्छी है। स्ट्रैप को आसानी से निकाला जा सकता है।( Dizo Watch 2 Sports ) के राइट में एक बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल स्क्रीन को ऑन करने और बैक जाने के लिए किया जा सकता है। सभी सेंसर्स और मैग्नेटिक चार्जिंग पिन नीचे की ओर दिए गए हैं। Dizo Watch 2 Sports को क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डेन पिंक, ओसियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। रिव्यू के लिए हमारे पास ओसियन ब्लू कलर था। कुल मिलाकर कहें तो ( Dizo Watch 2 Sports ) की डिजाइन भी काफी हद तक Dizo Watch 2 जैसी ही है।

( Dizo Watch 2 Sports ) में 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। वॉच के साथ चार इनबिल्ट वॉच फेसेज मिलती हैं बाकि आप रियलमी एप या डीजो एप से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपनी किसी फोटो को भी वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। एप से डाउनलोड होने वाले वॉच फेसेज के साथ समय गलत दिखता है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि यह दिक्कत एप के नए वर्जन के साथ खत्म हो जाएगी। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए दी गई ग्लास के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है लेकिन यह जरूर कहा है कि इस पर आसानी से स्क्रैच नहीं आएंगे। इसमें ऑटो ब्राइटनेस नहीं मिलती है। बता दें कि (Dizo Watch 2)को भी 1.69 इंच की डिस्प्ले के साथ ही पेश किया गया था।

भारत में जल्द दस्तक देगी शाओमी की नई स्मार्टवॉच, जानिए क्या होगा खास

डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है। स्क्रीन टाइम को आप अपने हिसाब से 5 सेकेंड से लेकर 30 सेकेंड तक सेट कर सकते हैं। डिस्प्ले का टच भी स्मूथ है। आउटडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर परेशानी नहीं होती है। 1.69 इंच की बड़ी डिस्प्ले होने के कारण नोटिफिकेशन पढ़ने या कंटेंट को देखने में आसानी होती है। यदि आप कम कीमत में बड़ी और अच्छी डिस्प्ले चाहते हैं तो( Dizo Watch 2 Sports ) के साथ आपकी तलाश पूरी होगी।

हेल्थ फीचर्स के तौर पर ( Dizo Watch 2 Sports )में रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेंसुरेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी। वॉच के जरिए कॉल को रिजेक्ट या म्यूट किया जा सकेगा। वॉच के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा और कैमरा पर भी कंट्रोल होगा।

कंपनी ने कहा है कि एक अपडेट के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को इस वॉच में क्विक रिप्लाई का फीचर मिलेगा यानी आप किसी मैसेज या नोटिफिकेशन का रिप्लाई आसानी से कर सकेंगे। इस वॉच में इनबिल्ट जीपीएस तो नहीं है लेकिन फोन के जीपीएस से आप अपने वर्कआउट पर नजर रख सकते हैं।

( Dizo Watch 2 Sports )भले ही एक स्पोर्ट्स वॉच है लेकिन इसके साथ ऑटोमेटिक वर्कआउट डिटेक्शन नहीं है। जहां तक हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग की सटीकता की बात है तो रिजल्ट काफी हद तक सही है, हालांकि इन डाटा का इस्तेमाल मेडिकल के लिए नहीं किया जा सकता।

( Dizo Watch 2 Sports )में 260mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ स्मार्ट पावर सेविंग चिप है। बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वॉच पर सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। Dizo Watch 2 Sports की बैटरी लाइफ अच्छी है। चार दिनों लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी 81 फीसदी बैटरी बची थी। चार्जिंग के दौरान वॉच गर्म नहीं होती है।

Exit mobile version