Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसने से पहले उजड़ गया दुल्हन का घर, डीजे के तेज साउंड ने ले ली दूल्हे की जान

Groom

DJ's loud sound became the cause of groom's death

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में डीजे (DJ) का तेज साउंड दूल्हे (Groom) की मौत का कारण बन गया। उसे बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था। जब तक दुल्हे को अस्पताल ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दूल्हे और दुल्हन के परिवार में मातम छाया है। बताया गया कि यहां पर डीजे पर प्रतिबंध है। फिर भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व। गुदर राय से होने थी। घर पर बारात आ गई थी। बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे। सामने घाराती और बाराती बैठे हुए थे और तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे।

आरती उतारी और वरमाला पहनाई

स्टेज पर आई दुल्हन ने दूल्हे (Groom) की आरती उतारी। फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद फोटो सेशन शुरू हुआ। काफी देर तक फोटो सेशन चलता रहा। इस दौरान तेज साउंड में डीजे भी बजता रहा था।

‘बादशाह’ की सुरक्षा में सेंध, ‘मन्नत’ में घुसे दो अजनबी

दूल्हे सुरेंद्र को डीजे के तेज साउंड से दिक्कत हो रही थी। वह बार-बार उसे बंद करने की बोल रहा था। इसी दौरान उसे बेचैनी होने लगी और कुछ ही देर बाद सुरेंद्र अचानक से बेहोश हो गया। पहले तो लोगों ने सुरेंद्र को जगाने की बहुत कोशिश की। मगर, उसे जब होश नहीं आया तो फिर तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

रास्ते में हो गई दूल्हे (Groom) की मौत

अस्पताल लाए जाने पर सुरेंद्र बेहोश था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया। मगर, अस्पताल पहुंचने के पहले ही सुरेंद्र की मौत हो गई। जैसे ही सुरेंद्र की मौत की खबर दोनों परिवार को मालूम हुई तो मातम छा गया। जिस युवती से सुरेंद्र की शादी होनी थी उसका घर बसने के पहले ही उजड़ गया। वहीं, सुरेंद्र के गांव में भी खबर के बाद से मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि सबकुछ ठीक था। अचानक से उसे बेचैनी होने लगी और फिर उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version