औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये विभिन्न अपराधों में लिप्त दो अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
सहायक अभियोजन अधिकारी नीरज पांडे ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये थाना अछल्दा क्षेत्र के रूपेश व थाना बिधूना क्षेत्र के अवधेश सेंगर को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।
यूपी के इन तीन जिलों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाए : सीएम योगी
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अयाना क्षेत्र के कल्लू उर्फ अवधेश व औरैया सदर क्षेत्र के दीपू शर्मा को छह माह तक संबंधित थानों में प्रत्येक सप्ताह के निर्धारित दिवस को सांय छह बजे तक उपस्थित होने का आदेश दिया।