रामपुर (मुजाहिद खाँ)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया और व्यवस्था सुधारने में लग गए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैरिकों के निरीक्षण के साथ सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं भी चैक की और ज़रूरी निर्देश दिए।
जेल में निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि हमारा और एसपी साहब का जो रूटीन निरीक्षण होता है उसमें औचक निरीक्षण के लिए आए थे।
पिछली बार बैरीको के निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अवैध जिसमें बीड़ी सिगरेट तंबाकू और अन्य सामग्रियां मिली थी इस बार इस तरह की कोई चीज नहीं मिली है।
जीवन में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्व : मुख्य सचिव
लेकिन जिला जेल का जो अस्पताल है उसमें ऐसा प्रतीत हुआ कि कई कैदी अनावश्यक रूप से रुके हुए थे उसको लेकर जेलर और जो डॉक्टर है यहां पर उनको निर्देशित किया है उसके लिए मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच कराएंगे और अनावश्यक रूप से जो कैदी हैं उनको यहां अस्पताल में रखना या उनको जिला अस्पताल भेजना अगर इस प्रकार की कोई घटना होती है तो उसने जेल प्रशासन जिम्मेदार होगा उसके निर्देश इन लोगों को दिए हैं। उसको सख्ती से लागू कर आएंगे।