कानपुर। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की शिक्षिका भांजी को जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने में बरती गई लापरवाही के चलते निलम्बित (suspended) कर दिया है। यह कार्यवाही बिकरू प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर की गई है। मामले में अन्य शिक्षिकों के खिलाफ जिलाधिकारी ने जांच के आदेश भी दिए है।
बता दें कि, बिकरू गांव में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए ग्राम चौपाल लगी थी। चौपाल में परिषदीय विद्यालय की प्राधानाध्यापिका द्वारा शिकायत की गई कि स्कूल में शिक्षण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से दो बच्चे झुलसे, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी ने पाया कि स्कूल में शिक्षिका सारिका बिकरू कांड करने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की भांजी है और वह बच्चों को पढ़ाने में रूचि नहीं ले रही हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षिका सारिका को निलम्बित कर दिया। इसके साथ ही अन्य स्कूल के अन्य शिक्षिकों की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के सख्त रूख को देखते हुए चौपाल में आए अन्य विभागों के अफसरों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर करने में जुट गए।