नए साल के अवसर पर हम अक्सर अपने करीबियों के घर पर जाते हैं। ऐसे में खाली हाथ जाना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। हम करीबियों के घर पर गिफ्ट (Gift) लेकर ही जाते हैं। हम क्या गिफ्ट दे रहे हैं, यह भी ध्यान रखना चाहिए। गिफ्ट वास्तु के हिसाब से होगा तो करीबी के घर पर सकारात्मक माहौल बना रहेगा। आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज ने विस्तार से बताया कि किस तरह के गिफ्ट (Gift) आइटम्स देने से बचना चाहिए-
पर्सनल हाइजीन गिफ्ट आइटम्स (Gift Items)
दूसरों को गिफ्ट देते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि हम पर्सनल हाइजीन से जुड़े उत्पादों को गिफ्ट में न दें। साबुन, तेल आदि गिफ्ट के लिए वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं माने जाते हैं।
लोहे के शोपीस
लोग गिफ्ट के रूम में लोहे से बने शोपीस दे देते हैं। यह देखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होते हैं। ऐसे में हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शोपीस पीतल, चांदी या सोने का बना हो। लोहे से बनी वस्तुओं को वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं माना जाता है।
काले रंग के कपड़े
काले रंग के कपड़ों को गिफ्ट में न दें। इस रंग कपड़े वास्तु के हिसाब से नकारात्मकता को फैलाते हैं। ऐसे में यह ध्यान रखें कि गिफ्ट में कपड़े काले रंग के अलावा किसी ओर रंग के दें।