हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व है। कहते हैं घर में मौजूद हर चीज में एक तरह की एनर्जी होती है। जो वहां पर रह रहे लोगों की जिंदगी पर भी असर डालती है। इसलिए घर में मौजूद हर सामान को वास्तु शास्त्र के नियमों के ही हिसाब से रखना चाहिए ताकि वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी में सुख- समृद्धि रहे। घर को सजाने के लिए बाजार में मिलने वाले एंटीक आइटम और गणेश जी (Ganesha) की मूर्ति से जुड़े जरूरी नियमों को जान लें…..
यहां ना लगी हो गणेश जी (Ganesha ) की मूर्ति या तस्वीर
गणेशजी (Ganesha) की मूर्ती या तस्वीर को कभी भी उस दीवार पर ना लगाए, जो बाथरूम की दीवार से जुड़ी हो, साथ ही कभी भी गणेश जी को अपने बेडरूम में भी ना रखें। ऐसा करने पर पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं और घर में कलह का वातावरण बना रहता है।
गिफ्ट ना दें
डांसिंग गणेश जी (Ganesha) की मूर्ति को कभी भी घर पर ना लगाएं और ना ही किसी को गिफ्ट करें। माना जाता है ऐसा करने पर घर में सुख शांति नहीं रहती है, जिसको आप ये गिफ्ट देंगे वो उसके घर में भी क्लेश होता रहेगा, तो ऐसा गिफ्ट भी किसी को ना दें।
शादी का तोहफा
बेटी की शादी में कभी भी उसे गणपति (Ganesha) की मूर्ति ना दें। इसके पीछे की मान्यता ये है कि लक्ष्मी और गणेश जी हमेशा साथ होते है। अगर घर की लक्ष्मी के साथ आप गणेश जी को भी भेज देंगे तो फिर घर की समृद्धि भी चली जाएगी।
गणेश Ganesha मूर्ति की सूंड
हमेशा बायीं तरफ सूंड वाले गणेश जी (Ganesha) को घर पर विराजित करें, क्योंकि दाईं सूंड वाले गणेश जी की आराधना विशेष नियमों के तहत ही हो सकती है जो सबके लिए करना आसान नहीं होगा।
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो बाल गणेश की मूर्ति को घर में लाने से भावी संतान माता- पिता का अनुसरण वाली पैदा होती है।