चेहरे की रंगत निखारने के लिए दादी-नानी हमेशा से त्वचा पर बेसन (Besan) और दही लगाने की सलाह दिया करती हैं। बेसन स्किन पर एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करके चेहरे की गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। जिससे त्वचा की रंगत साफ होती है और मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्लम दूर रहती हैं। लेकिन त्वचा का निखार और रंगत निखारने वाली यही बेसन (Besan) अगर कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर त्वचा पर लगा दिया जाए तो ये फायदे की जगह नुकसान तक कर सकता है। आइए जानते हैं आखिर बेसन को किन चीजों के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए।
बेसन (Besan) और नींबू
नींबू को त्वचा के लिए एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। लेकिन अगर इसे बेसन (Besan) के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाया जाए तो ये स्किन में जलन,रूखापन और संवेदनशीलता को बढ़ाने का कारण बन सकता है। नींबू में मौजूद एसिटिक गुण त्वचा को ड्राई बनाकर उस पर चकत्ते या लालिमा उत्पन्न कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के एक्स्ट्रा सीबम को निकालकर स्किन की चिपचिपाहट दूर करने में मदद करती है। लेकिन आपकी अगर ड्राई स्किन है, तो बेसन (Besan) में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाने से बचें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की ड्राईनेस बढ़ सकती है। जिससे चेहरे पर इरिटेशन हो सकती है।
सिरका
नींबू की ही तरह सिरका में भी एसिटिक गुण मौजूद होते हैं, जो बेसन (Besan) के साथ मिलने पर त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। त्वचा पर बेसन और सिरका का एक साथ यूज स्किन को रूखा बनाकर उसकी प्राकृतिक सुरक्षा को कमजोर कर सकता है। त्वचा पर सीधा सिरका यूज करने की जगह आप उसे बहुत कम मात्रा में किसी मास्क में मिलाकर स्किन पर टेस्ट करने के बाद लगाएं।