इस मौसम में कभी भी बारिश का मौसम (Rainy Season) बन जाता है और बरसात होने लगती है। ऐसे में लड़कियां या महिलाएं जो घर से बाहर निकल रही हैं उन्हें ऐसे आरामदायक कपड़े पहनकर निकलना चाहिए। जिनके गीले होने पर आपको किसी भी असहज स्थिति का सामना ना करना पड़े लेकिन साथ ही स्किन पर भी बुरा असर ना पड़े।
कॉटन के कपड़े
अगर आप आराम की नजर से देख रही हैं तो कॉटन के कपड़े बेस्ट होते हैं लेकिन पतले, महीन सूती कपड़े अक्सर भीगने के बाद शरीर से चिपक जाते हैं या पारदर्शी दिखने लगते हैं। ऐसे में इन्हें पहनना अवॉएड करें।
होजरी के कपड़े
इस तरह के कपड़े आराम और बारिश (Rain) की नजर से अच्छे होते हैं। क्योंकि ये नमी सोखने वाले होते हैं। हल्की-फुल्की बारिश की बूंदों का इस पर असर नहीं होता। लेकिन इन कपड़ों को सूखने में समय लगता है। जिसकी वजह से ये भीगने के बाद स्किन पर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं।
शिफॉन या जॉर्जेट
ये कपड़े भले ही जल्दी सूख जाते हों लेकिन हल्की बूंदों के पड़ते ही पारदर्शी दिखने लगते हैं और असहज स्थिति पैदा कर देते हैं।
नायलॉन फैब्रिक
अगर आप ज्यादातर आउटडोर रहती हैं तो नायलॉन के कपड़े बेस्ट हैं। बारिश के मौसम में ये भीगने के बाद भी जल्दी सूख जाते हैं और इन पर बारिश का पता भी नहीं चलता। हालांकि ये स्किन के लिए कुछ खास नहीं होते है और आपको गर्मी पैदा कर सकते हैं।
विस्कॉस के कपड़े
आजकल कई तरह के फैब्रिक आते हैं। इस फैब्रिक के कपड़े आसानी से सूखने के साथ ही कंफर्टेबल होते हैं। हल्की-फुल्की बारिश का इन पर असर नहीं होता और आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं।
स्कार्फ जरूर रखें पास
बारिश के मौसम में कॉलेज, ऑफिस या मार्केट जाना है तो कपड़ों से मिलते-जुलते कलर के स्कार्फ को जरूर रखें। ये स्टाइलिश दिखने के साथ ही आपको किसी भी ऊप्स मोमेंट में बचाने में मदद करते हैं। इन्हें आप कंधे पर डालकर असहज होने से बच सकती हैं।
ना पहने हल्के और प्लेन प्रिंट वाले कपड़े
इस मौसम में हल्के रंग, सफेद रंग और कम प्रिंट वाले कपड़ों को पहनने से बचें। बल्कि आप चाहें तो डार्क कलर और बोल्ड प्रिंट और पैटर्न को ट्राई करें। छोटे फ्लोरल प्रिंट और अलग पैटर्न के कपड़े ना केवल स्टाइलिश दिखेंगे बल्कि आपको भीगने के बाद भी असहज होने से बचाएंगे।
अंडरगार्मेंट्स पर जरूर करें इनवेस्ट
बारिश के मौसम में आप ब्रा के साथ ही वेस्ट, अंडरस्कर्ट, लांग वेस्ट, अंडर वियर जरूर पहनें। इससे कपड़े भीगने के बाद ये डायरेक्ट शरीर से नहीं चिपकते और किसी भी ऊप्स मोमेंट से बचाते हैं।
कलरफुल कपड़े पहने
डार्क, ब्राइट कलर के कपड़े खूबसूरत लगेंगे और कंफर्टेबल भी रहेंगे।
टाइट कपड़ों से बचें
जींस पहनने से बारिश के मौसम में पूरी तरह से बचें। साथ ही बहुत ज्यादा टाइट टॉप या कुर्ता भी ना पहनें। ये बारिश में हल्का सा भीगने पर भी शरीर से चिपक सकता है और आपको अनकंफर्टेबल महसूस करा देगा।