आज यानी 21 अगस्त 2023 को सावन (Sawan) का सातवां सोमवार है। इस बार सावन का सातवां सोमवार बड़े ही शुभ योग में है, क्योंकि इसी दिन नाग पंचमी भी है। ऐसे में इस दिन पूजा करने से शिव जी के साथ ही नाग देवता की भी कृपा प्राप्त होगी। इसके अलावा यदि किसी विवाह योग्य लड़के या लड़की की शादी में देरी हो रही है तो आज यानी सावन (Sawan) के सातवें सोमवार पर कुछ खास उपाय करने चाहिए। मान्यता है कि इन उपायों को करने से विवाह में आ रही बाधा शीघ्र ही दूर हो जाती है। साथ ही जीवन की परेशानियां भी दूर होती हैं। तो चलिए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में…
– विवाह योग्य कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार के दिन बाल्टी में थोड़ा सा गंगा जल डालकर पानी भरें और स्नान करें। इसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
– किसी लड़के या लड़की के विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन (Sawan) के सातवें सोमवार पर शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। इससे शीघ्र ही आपके विवाह के योग बनने लगेंगे।
– संभव हो तो इस दिन पीले या सफेद रंग का वस्त्र पहनें और नंगे पैर मंदिर जाएं। मंदिर में भगवान शिव के साथ गणेश जी, मां पार्वती, नंदी और कार्तिकेय की पूजा करें।
– सावन (Sawan) के सातवें सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की संयुक्त पूजा की जाए तो न केवल शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, बल्कि वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
आज नाग पंचमी पर न करें ये काम, करना पड़ जाएगा परेशानियों का सामना
– सावन (Sawan) सोमवार के दिन शिव पूजा के समय 108 बेल पत्र लें और हर बेलपत्र पर चंदन से ‘श्री राम’ लिखें इसके बाद एक एक करके सभी बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा।
– यदि बार-बार आपकी शादी में रूकावट आ रही है तो 5 नारियल लें और शिव जी की प्रतिमा के आगे रख कर ‘ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का पांच माला जाप करें। इसके बाद पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाएगी।
– कुंवारी कन्याएं आज सावन के सोमवार पर सुबह स्नान करके पीले वस्त्र पहनें। फिर मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल और नागकेसर का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।