सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित माना जाता है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है। इस दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विधि-विधान से पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा कुंडली में शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है। शास्त्रों में शुक्रवार (Friday) के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
शुक्रवार (Friday) के दिन करें ये उपाय
शुक्रवार की सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करें। इसके बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की पूजा करें। शाम के समय केसर और शहद मिश्रित दूध से मां लक्ष्मी का अभिषेक करें। मां को गुलाबी रंग की चुनरी चढ़ाएं और इत्र लगाएं। इस उपाय को करने से आपके घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास रहेगा। साथ ही आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी।
करियर में सफलता पाने के लिए शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जाएं और श्री हरि विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की भी पूजा करें। साथ ही मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को हल्दी की 11 गांठें भी अर्पित करें। इस तरह आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और करियर में भी सफलता मिलेगी।
देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा प्राप्त करने के लिए हर शुक्रवार सुबह पवित्र स्नान करके, पूजा स्थल पर बैठकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इसके साथ ही धन की देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को कमल का फूल भी अर्पित करें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा से आपके घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहेगा।