नई दिल्ली। नया वित्त वर्ष शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऐसे तीन सबसे महत्वपूर्ण काम हम आपको याद दिलाने जा रहे हैं जिसे March 31 2022 तक निपटा लें, नहीं तो भविष्य में आपको भारी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि वो काम कौन से हैं-
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और NPS जैसी योजनाओं में कर लें भुगतान
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं तो 31 मार्च से पहले भुगतान कर लें। हर एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 250 रुपये, पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 500 रुपये और नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 1,000 रुपये का निवेश करना होता है। बता दें, अगर आप समय से भुगतान नहीं करते हैं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी।
31 मार्च तक कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानियां
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी 31 मार्च है। अगर आप आधार कार्ड पैन कार्ड को अभी तक लिंक नहीं किए हैं तो समय रहते ही इस काम को भी निपटा लें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कई तरह की वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं इसके लिए बस आपको www.incometaxgov.in पर लाॅगइन करना होगा।
RBI ने 31 मार्च तक बढ़ाए PMC बैंक पर नियामकीय प्रतिबंध
ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख है 31 मार्च
एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। देरी से आईटीआर फाइल करने पर 5 लाख रुपये से कम की इनकम वाले लोगों को 1 हजार और 5 लाख रुपये से अधिक के इनकम वाले लोगों को 5000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, जिसका इनकम एक लाख रुपये से कम है उन्हें आय का 1% देना होगा।