Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सारंगढ़ के महल से चोरी हुई दो चांदी की ट्रे को डॉग रूबी ने 24 घंटे में ढूंढा

ruby dog

ruby dog

रायगढ़। सारंगढ़ रियासत के राजमहल गिरी विलास पैलेस से एक नवंबर को 1800 ईसवीं की बेशकीमती चांदी की ट्रे चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट सारंगढ़ थाने में चार नवंबर 2020 को दर्ज कराई गई। आरोपितों को पकड़ने के लिए सारंगढ़ पुलिस ने स्नेफर डॉग रूबी को जिला मुख्यालय से बुलाया। पांच नवंबर को हैंडलर आरक्षक विरेन्द्र अनंत स्नेफर डॉग रूबी को लेकर वारदात स्थल पर पहुंचा। यहां उसे राजमहल परिसर में घुमाया गया।

397 साल बाद फिर करीब आ रहे बृहस्पति और शनि, सोमवार को दिखेगा अद्भुत नजारा

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ स्थित राजमहल गिरी विलास पैलेस से चोरी हुई 1800 ईसवीं की बेशकीमती चांदी की दो ट्रे को 24 घंटे के भीतर बरामद करने और आरोपितों का सुराग लगाने के लिए पुलिस डॉग रूबी और उसके हैंडलर विरेंद्र अनंत को रायगढ़ एसपी ने काप आफ द मंथ के सम्मान से नवाजा है। उन्होंने जिले के 20 थानों और पांच चौकियों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया है।

योगी सरकार गंगा नदी को किसानों की आमदनी का जरिया बनाएगी

इसके बाद रूबी गंध की दिशा में गई और एक व्यक्ति के घर के पास जाकर ठीठक गई। वह राहुल साहनी नामक युवक को देखकर भौंकने लगी। उसे सारंगढ़ पुलिस ने संदेही मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपित ने अपने साथी 19 वर्षीय अभिषेक उर्फ छोटू शर्मा निवासी चौहानपारा के साथ महल के किचन से चोरी की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों से चोरी गई चांदी की ट्रे समेत अन्य सामान बरामद कर लिया।

Exit mobile version