Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OMG! मोमोज फैक्ट्री में मिला कुत्ते का सिर, मौके से नेपाल के कर्मचारी फरार

Momos

Momos

मोहाली। पंजाब के मोहाली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मोमोज फैक्ट्री (Momos Factory) के फ्रिज में कुत्ते का सिर मिलने से हड़कंप मच गया है। यह फैक्ट्री जिला के मट्टौर गांव में स्थित है। यहां से चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई की जाती थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा। अधिकारियों के मुताबिक, विभाग को लंबे समय से यहां गंदगी और अस्वच्छ तरीके से खाने की चीजें बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं।

जब छानबीन की गई तो फ्रिज से कुत्ते का सिर बरामद हुआ, जबकि उसके शरीर का बाकी हिस्सा गायब था। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल मोमोज (Momos) या अन्य खाद्य पदार्थों में तो नहीं किया गया। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जांच के लिए भेजा गया कुत्ते का सिर

स्थानीय लोगों ने पहले भी इस फैक्ट्री (Momos Factory) में गंदगी और खराब साफ-सफाई को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री पिछले दो साल से चल रही थी और इसका मालिक इलाके में एक बेकरी भी संचालित करता है।

फिलहाल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुत्ते के सिर को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेज दिया है। वहीं, फैक्ट्री से कटे हुए मांस के टुकड़े और एक क्रशर मशीन भी बरामद हुई है, जिससे मांस को पीसने का काम किया जाता था।

मौके से नेपाल के कर्मचारी फरार

फैक्ट्री (Momos Factory) में करीब आठ से दस नेपाली मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन छापेमारी के बाद सभी फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार कर्मचारियों को खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि फैक्ट्री में आखिर क्या चल रहा था और क्या इसमें किसी और जानवर के मांस का भी इस्तेमाल किया गया था?

Exit mobile version