होम अप्लायंसेज और लाइटिंग के लिए पॉप्युलर घरेलू ब्रांड सिस्का (Syska) ने भारत में अपनी एक अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच लॉन्च की है। Syska Bolt SW200 एक किफायती स्मार्टवॉच है और यह कई शानदार फीचर्स के साथ आई है। सिस्का बोल्ट SW 200 ब्रांड की भारत में दूसरी स्मार्टवॉच है। इससे पहले ब्रांड ने Syska Bolt SW100 स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। सिस्का की नई स्मार्टवॉच बेहतर डिस्प्ले, ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, बेहतर डिजाइन और टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आई है।
इतनी है इस स्मार्टवॉच की कीमतSyska Bolt SW200 स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। सिस्का की स्मार्टवॉच की सेल 11 जून से शुरू हो गई है। यह स्मार्टवॉच Flipkart पर ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में आई है। Syska Bolt SW200 राउंड डायल के साथ आई है। इस स्मार्टवॉचर में 1.28 इंच का IPS LCD टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 240X240 पिक्सल है। अगर सेंसर्स की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर और PPG हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है।
15 जून को दस्तक देगा Tecno का नया हैंडसेट ‘SPARK 7T’
ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और SpO2 को मॉनिटर करती है स्मार्टवॉचसिस्का की यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेसेज को सपोर्ट करती है, जिन्हें Syska Fit Bolt मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। सिस्का Bolt SW200 स्मार्टवॉच ब्लड-ऑक्सीजन लेवल्स के साथ SpO2 को मॉनिटर करती है। स्मार्टवॉच रनिंग, वॉकिंग, हाइकिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग, योग, क्रिकेट, बैडमिंटन और बॉस्केटबॉल समेत 10 स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करती है। स्मार्टवॉच में फोन से स्मार्ट नोटिफिकेशंस, वेदर रिपोर्ट, वॉटर ड्रिंकिंग रिमाइंडर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, कॉल नोटिफिकेशंस, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। Syska Bolt SW200 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलती है।