Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का परीक्षण किया शुरू

snapdeal

स्नैप डील

नई दिल्ली| अमेजन और वालमार्ट जैसी ई-वाणिज्य कंपनियां जब डिलीवरी के लिए ड्रोन का विकल्प आजमा रही हैं तब घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का परीक्षण शुरू किया है, ताकि ग्राहकों को उनके घर तक संपर्क रहित डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके।

स्कूलों के करीब छह माह से बंद होने से शैक्षणिक नुकसान के साथ बच्चों के भविष्य पर पड़ा असर

स्नैपडील ने एक बयान में कहा कि इसके लिए उसने स्टार्टअप कंपनी ऑटोनॉमी आईओ के साथ गठजोड़ किया है। दोनों ने मिलकर दिल्ली-एनसीआर के कुछ चुनींदा स्थानों पर रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का सफल परीक्षण किया है।

दिग्गज तकनीकी कंपनी ने पेश की एप्पल वॉच की सीरीज-6, बताएगी ऑक्सीजन का स्तर

बयान के मुताबिक डिलीवरी करने वाले रोबोट को सोसायटी के गेट पर रखा गया। जहां डिलीवरी एजेंट क्यूआर कोड स्कैन करता है और पैकेट को रोबोट के अंदर रख देता है। रोबोट के पास सोसायटी का मानचित्र होता है और वह उसके सहारे ग्राहक तक सामान की डिलीवरी कर देता है। बयान के मुताबिक ऑटोनॉमी आईओ ने अंतिम छोर तक डिलीवरी देने के लिए इन रोबोट को विकसित किया है।

Exit mobile version