Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, 589 अंक लुढ़का

मुंबई। आम बजट से पहले घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह की तेजी गवाँकर सवा फीसदी से अधिक की गिरावट में बंद हुये।निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत टूटकर 18,082.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,988.20 अंक पर रहा।

क्रिकेट : पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 प्रतिशत लुढ़ककर 46,285.77 अंक पर आ गया जो 22 दिसंबर 2020 के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी 182.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,634.60 अंक पर बंद हुआ जो गत 22 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। शेयर बाजारों की शुरुआत सुबह तेजी में हुई, लेकिन दोपहर तक यह लाल निशान में उतर गया। आर्थिक सर्वेक्षण बाजार को रास नहीं आने से बिकवाली बढ़ गई। संसद में आज पेश सर्वेक्षण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.7 प्रतिशत की गिरावट रहेगी जबकि अगले वित्त वर्ष में इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। विदेशों में भी चौतरफा बिकवाली होने से घरेलू बाजारों में धारणा नकारात्मक रही।

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, किसी के घायल होने की खबर नहीं

सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर सर्वाधिक 5.69 फीसदी टूटा। मारुति सुजुकी में पाँच प्रतिशत और भारती एयरटेल तथा बजाज ऑटो में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इंडसइंड बैंक का शेयर साढ़े पाँच प्रतिशत और सनफार्मा का चार प्रतिशत के करीब चढ़ा। विदेशों में चौतरफा गिरावट रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.03 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.81 प्रतिशत गिरा।

Exit mobile version