प्रदेश में योगी सरकार का माफियाओं के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और सुंदर भाटी समेत कई दुर्दान्त अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों को जमींदोज करने के बाद सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ रहे अबू सलेम को निशाने पर लिया है।
अबू सलेम की लखनऊ और आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में अवैध सम्पत्तियों को गोपनीय तरीके से पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो अबू सलेत की लखनऊ की कई अवैध सम्पत्तियों को पता चल भी गया। इन सम्पत्तियों के उसके सगे छोटे भाई अबू जैस का कब्जा है।
आजमगढ़ : नशे में धुत सिपाही ने जमकर मचाया उत्पात, SP ने किया निलंबित
दरअसल, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद व यूपी के कई दुर्दान्त अपराधियों की सम्पत्ति ठहाये जाने के बाद अबू सलेत की अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पतियों के बारे शासन से कई शिकायतें की गयीं है। इसके बाद सलेम की लखनऊ से लेकर आजमगढ़ तक अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का ब्योरा तैयार किये जाने के लिए जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है।
शासन के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में जेल में बंद दाऊद का खास शूटर अबू सलेम भी अब प्रदेश सरकार के राडार पर है। उसकी बड़ी आर्थिक ताकत पर चोट पहुंचाने के लिए उसके भाई और करीबियों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने का काम तेजी से कर दिया गया है। लखनऊ में कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ही कुछ लोगों ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से भी अबू सलेम के एक भाई की राजधानी में कई सम्पत्तियों का ब्योरा बताते हुए शिकायतें की थीं। इसके बाद ही पुलिस को इनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाने को कहा गया था।
झोला छाप के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, गुस्साए परिजन शव लेकर पहुंचे डीएम आवास
लखनऊ विकास प्राधिकरण और लखनऊ पुलिस ने डॉन अबू सलेम के करीबियों की सपंत्तियों के दस्तावेज, उनकी कानूनी वैद्यता आदि की जांच शुरू कर दी है। राजधानी के हुसैनगंज और लालबाग में दो जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। लखनऊ में कई जमीनें अबू सलेम के भाई और करीबियों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। सरकार अबू सलेम के भाई अबू जैश की अवैध संपत्तियां की लिस्ट बन रही है। इनमें अभी तक लखनऊ के सप्रू मार्ग पर रेस्टोरेंट तथा मानक नगर में प्लॉटिंग की जानकारी मिली है। इनके साथ सर्वोदय नगर तथा ठाकुरगंज में करोड़ों की प्लॉटिंग की पता चला है। फैजाबाद रोड पर एक गेस्ट हाउस और होटल भीइनका बताया जा रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि संपत्ति की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़ के सरायमीर में 1960 में जन्में अबू सलेम 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड रहा है। सलेम 1993 के विस्फोटों के लिए मुंबई सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।