हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को है। इस दिन बजरंगबली की धूमधाम से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ व व्रत करने के साथ ही कुछ चीजों का दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
जानें हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पर किन चीजों का दान करना चाहिए-
1. हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के दिन हल्दी का दान करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन हल्दी का दान करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और घर में शुभता का आगमन होता है।
2. हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पर अनाज का दान करना लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन अनाज का दान करने से आय के नए स्रोत बनते हैं और मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
3. हनुमान जन्मोत्सव पर लड्डू का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन लड्डू का दान करने से नौकरी में पदोन्नति मिलती है और धन का आवक बढ़ता है।
4. हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने के बाद नारंगी रंग के सिंदूर का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
5. भुने हुए चने और गुड़ भगवान हनुमान जी को प्रिय हैं। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन चना और गुड़ का दान करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) शुभ मुहूर्त 2025:
हिंदू पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल 2025 को सुबह 03 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी और 13 अप्रैल 2025 को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी।