Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलटी, 30 यात्री घायल

Accident

Accident

लखनऊ-अयोध्या राज्यमार्ग पर यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस बीती रात अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीस यात्री घायल हैं, जो बिहार और उप्र के अन्य जिलों के निवासी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर कोतवाली नगर के ग्राम वादी नगर में बिहार से दिल्ली को जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर राज्यमार्ग पर पलट गई। हादसे को देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए बस में फंसें यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे के समय बस में 55 सवारियां थी। इनमें घायल 12 यात्रियों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। जबकि अन्य 18 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने घायलों की पहचान बिहार के जिला छपरा के थाना माझी ग्राम चकिया निवासी कलाम अंसारी (34),जिला सिवान के थाना पड़हरिया के ग्राम गौसिया ताल निवासी अकमल हुसैन (27), जिला मधुबनी के थाना अरेल के नमकरी गांव के नीतिश ठाकुर (13), विसपी थाना के भोज पंडोल गांव के शोभित मुखिया (30), उनकी पत्नी रामरती देवी (28), पुत्र गोविंद मुखिया 14), कलुआही थाना के आनंद मोहन सिंह (25), हकलाखी थाना के ग्राम सिसौनी निवासी रामपुकार ठाकुर (52), सुखगांव ग्राम के मोहम्मद सद्दाम (22),जिला गोपालगंज के थाना थावे के कविसासपुर गांव निवासी शाहिद अली (32), नभकारी गांव की शोभा पत्नी चंद्रशेखर ठाकुर (32), बौवेलाल ठाकुर (72), जिला मुजफ्फरपुर के पियर थाना के पटसारा निवासी शंभू राय (32)।

चीनः रेस्टोरेंट में गैस रिसाव से विस्फोट, 3 की मौत, 30 घायल

राहुल कुमार (23), मोतीपुर थाना के गेहुआचक निवासी मुसाफिर साहनी, अरेर थाना के ग्राम जेटियाही निवासी शोभित माझी (50), राम आशीष (30), चलितर माझी (50), बनारस जिले के सिगरा निवासी आदित्य प्रताप सिंह (22), देवरिया जिले के सलेमपुर थाना के ग्राम विराजमार निवासी विवेक कुमार सिंह (31), गोरखपुर जिले के थाना राजघाट के ग्राम तुर्कमानपुर निवासी इमरान थाना नौतन बेतिया के ग्राम भगवानपुर निवासी मुकेश कुमार (19), शाहपुर थाना के ग्राम चरगांवा निवासी अमन (19), अभय कुमार जायसवाल (40),बुलंदशहर के थाना कोतवाल देहात के ग्राम सफदरपुर निवासी मोहसीन खान पुत्र नासिर (35),गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 24 नोएडा सेक्टर (35) के बोना सिंह,अयोध्या जिले के कोतवाली नगर के अयोध्या कस्बा निवासी मोहसीन पुत्र इरशाद (23), मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना के ग्राम सौजनी तमान निवासी अमित त्यागी (35),दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र ओखला फेज दो निवासी विरेंद्र कुमार सिंह (31) है।

Exit mobile version