संत कबीरनगर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (dr. dinesh sharma) ने खलीलाबाद विधानसभा में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार (bjp government) का कार्यकाल भारत की सनातन संस्कृति के स्वर्णकाल (golden age of sanatan culture) की तरह है। इसमें देश की सनातन संस्कृति (sanatan culture) का गौरव अपने शिखर पर पहुंचा है। विपक्षी दलों के विचार इसी संस्कृति को नष्ट करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोगों से देवी देवताओं के सम्मान और भारत की संस्कृति के उत्थान की आशा नहीं की जा सकती। कहा कि काशी में नरेन्द्र मोदी ने बाबा के भव्य काॅरीडोर का उद्घाटन किया। उस कार्यक्रम में सूर्य को प्रणाम कर मां गंगा का आचमन कर प्रधानमंत्री माथे पर चन्दन लगाकर जब काॅरीडेार का उद्घाटन करते हैं तो देश की संस्कृति का भव्य स्वरूप लोगों के सामने होता है।
इस प्रकार के कार्य की उम्मीद विपक्षी दलों से नही की जा सकती। काशी में विकास की धारा बही है जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग को मिलेगा। भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है तथा सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को समान मिला है। अगर राशन का वितरण हो रहा है तो समाज के हर वर्ग को मिल रहा है।
बंदूक व तमंचे वाले बुन्देलखण्ड में बनेगी ऑटोमेटिक रायफल : डॉ. दिनेश शर्मा
उन्होंने कहा कि भाजपा का रिजेक्टेड माल आज समाजवादी पार्टी का सेलेक्टेड माल बन गया है। भाजपा काम न करनेवालों को टिकट नहीं देती और सपा के सेलेक्टेड माल में आज ऐसे ही लोग पहुंच गए हैं। भाजपा जातिवाद या अगड़े पिछड़े में विश्वास नहीं करती तथा सबका साथ लेकर सबका विकास करती है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केे चुनाव में कुछ दलों के लिए फतवे जारी होते थे पर इस बार ऐसा न करके वह हो एमआईएम के माध्यम से ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं। आज भाजपा का किसी से मुकाबला नही है तथा सारे विपक्षी दल दूसरे, तीसरे, और चौथे स्थान के लिए लड़ रहे हैं।
तीन अंकों में भी नहीं होंगी विपक्ष की सीटें : दिनेश शर्मा
भाजपा जातिवाद की जगह राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ रही है। सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, प्रभारी समीर सिंह, प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी सहित हजारों की संख्या में जनता मौजूद थी।