Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजनौर में डबल मर्डर : दामाद ने सास-ससुर की हत्या, साढ़ू को किया घायल

बिजनौर में डबल मर्डर Double Murder in Bijnor

बिजनौर में डबल मर्डर

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में स्योहारा थाने के गांव चक महमूद साहनी में दामाद ने सास-ससुर की छुरी घोंपकर हत्या कर दी। वहीं हमले में साढ़ू गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पत्नी को ससुराल नहीं भेजने से दामाद नाराज था, तो उसने रात में सोते समय घटना को अंजाम दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव पोस्टामार्टम के लिए भेज दिए। मामले की छानबीन की जा रही है। जबकि आरोपी दामाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव चक महमूद साहनी निवासी अब्दुल मालिक अपनी पत्नी वकीला व दामाद फहीमुद्दीन के साथ घर में सो रहे थे । बेटी अंजुम अंदर कमरे में सो रही थी। मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाने के गांव भनेड़ी निवासी दूसरा दामाद रिजवान शनिवार की रात 12 बजे घर में घुस आया और अब्दुल मालिक, वकीला व फहीमुद्दीन पर छुरी से जानलेवा हमला बोल दिया।

PGIMER चंडीगढ़ ने स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर मांगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी
अब्दुल मालिक की मौके पर ही मौत हो गई व घायल वकीला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फहीमुद्दीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दिनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद रिजवान फरार हो गया है।

पुलिस के मुताबिक रिजवान की अंजुम से शादी हुई है, उससे तीन साल की बेटी है। अंजुम मायके में रह रही थी। अंजुम को मायके वाले ससुराल नहीं भेज रहे थे इस बात पर विवाद था।

रिजवान ने इस बात को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के मुताबिक आरोपी रिजवान की तलाश में पुलिस लगी है।

 

Exit mobile version