नोएडा। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी सोसाइटी में रहने वाले बिजनेसमैन पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। बुधवार दोपहर दोनों के शव फ्लैट के भीतर लहूलुहान अवस्था में मिले। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉयड टीम से पड़ताल की। जांच में पाया गया कि दंपति की हत्या फ्लैट में अंदर रखे पीतल की मूर्ति से सिर पर वार किया गया, जिससे दोनों की मौत हुई है। फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था। सोसायटी के सीसीटीवी की छानबीन चल रही है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले विनय गुप्ता और नेहा गुप्ता मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले थे। उनका ज्वैलरी का बिजनेस था। बुधवार दोपहर सोसाइटी के नौवें फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 906 में दंपति मृत पाए गए। फ्लैट का दरवाजा खुला था। इसलिए लोगों ने झांककर देखा तो दोनों खून से लथपथ मृत मिले।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो ठप हो जाएगें विकास के कार्य : जेपी नड्डा
सोसाइटी वालों ने पुलिस को दी सूचना दी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फिंगरप्रिंट के साथ-साथ डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया। मृतक के दो बेटे हैं। एक विदेश में रहता है। दूसरा बेटा माता-पिता से अलग रह रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार पर दस करोड़ की देनदारी थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंगलवार की रात फ्लैट में बदमाश घुसे और घर में रखी मूर्तियों से दंपती के सिर पर हमला किया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि अभी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। लूटपाट जैसी स्थिति भी घर के भीतर नहीं मिली है।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर लवकुमार ने बताया कि जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे
जॉइंट पुलिस कमिश्नर लवकुमार ने बताया कि, सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी सघनता से जांच की जा रही है। ताकि जानकारी उपलब्ध की जा सके कि हत्यारोपी कौन हैं? बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे हैं जिनमें से एक बेटा अमेरिका में है जबकि दूसरा नोएडा की एक सोसाइटी में रहता है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीटकर भाजपा-जदयू का चाल,चरित्र व चेहरा किया उजागर
मंगलवार रात करीब 11.30 बजे इनका बेटा कुश इन्हें घर पर छोड़कर गया था। जिसके बाद ही यह वारदात हुई। दोनों के सिर पर पीतल के फ्लावर पॉट से हमला कर मारा गया है। जांच में सामने आया है कि महिला खाना बना रही थी तभी यह वारदात हुई। विनय गुप्ता मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले थे। पिछले 25 वर्षों से गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहे थे। यहां से निगम पार्षद का चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे।