यूपी के प्रतापगढ़ का कुंडा इलाका बहुचर्चित है। सोमवार को यहां के बलीपुर गांव में बिजली के तार हटाने के मामूली विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव में फैले तनाव के बीच कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दबंगों की तलाश में दबिश दे रही है। बता दें कि यह वही बलीपुर गांव है जहां वर्ष 2013 में उन्मादी भीड़ ने सीओ जिया उल हक की हत्या कर दी थी।
शाहजहांपुर : घर के बटवारे को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने मां को जिंदा जलाया
जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र सिंह के घर के बाहर रास्ते पर बिजली के तार लटक रहे थे। ट्रैक्टर से धान लेकर जा रहे दबंगों ने उसे हटाने के लिए कहा जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि आरोपियों शीतला सिंह और विपिन सिंह ने घर से लाइसेंसी बंदूक लाकर राजेंद्र और उनके बेटे अभय पर फायर कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर थोड़ी ही देर में कई थानों का पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया। डबल मर्डर की इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं : मौर्य
एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।