Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं : मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों के 11 राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों के लिए 98 करोड़ 79 लाख 57 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्य जनपद कासगंज, जौनपुर, मऊ, बदायुं, देवरिया, आगरा, एटा, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर व शाहजहांपुर में कराये जा रहे हैं।

मल्हानी उपचुनाव में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत चित्रकुट में शहरी मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 06 करोड़ 99 लाख, 19 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन कार्यों की स्वीकृत लागत 137 करोड़ 41 लाख 20 हजार है, जिसके सापेक्ष अबतक 119 करोड़ 92 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन की जा चुकी है। इस

सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जारी शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्यों को तीव्र गति से कराकर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया जाय। निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बर्दास्त नहीं होगी।

Exit mobile version