लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज पर पीड़िता ने पति के विरुद्ध दहेज की मांग कर, गाली गलौज और शराब के नशे में मारपीट करने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला नीतू पुत्री धर्मेश चंद्र यादव पत्नी चन्द्र किशोर निवासिनी वाल्मी कॉलोनी, रायबरेली रोड़, थाना पीजीआई लखनऊ ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दिनांक 21/4 /2015 को चंद्रकिशोर पुत्र राम लखन निवासी ग्राम मानखेड़ा मजरा कनकहा थाना मोहनलालगंज लखनऊ के साथ हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि विवाह के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन उसके पश्चात पीड़िता के पति उपरोक्त द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने लगे, जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपने माता-पिता से कि जिस पर उन्होंने उसे समझा-बुझाकर वापस पति के घर भेज दिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दिनांक 8/3/2021 को पीड़ित महिला नीतू का पति शराब पीकर घर पहुंचा और दहेज की मांग को लेकर फिर से गाली गलौज करने लगा जब उसने विरोध किया तो उसे मारने पीटने लगा और धमकी दी कि दहेज लेकर नहीं आई तो तुम्हें जान से मार देंगे। किसी तरह जान बचाकर थाने पर शिकायत दर्ज कराने आई।
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला नीतू की तहरीर पर आरोपी पति उपरोक्त के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।