टोंक। राजस्थान में बीत रात आए तूफान (Storm) ने जमकर क़हर बरपाया। टोंक जिले में तूफान की वजह से अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। कई जगहों पर तेज हवाओं से लोगों के घर ध्वस्त हो गए।
टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र के धन्ना तलाई में एक मदरसे की 10 फिट ऊंची दीवार भरभराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में मकान में सो रहे दादा-पोता ओर पोती सहित 3 लोग मलबे में दब गए। जैसे ही तूफान (Storm) शांत हुआ, मलबे से इन लोगों को निकाला गया पर सभी की मौत हो चुकी थी।
वही टोंक के निवाई में तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। मालपूरा में 2 और उनियारा में 1 शख्स की मौत हुई है। वहीं, टोडारायसिंह में भी 1 शख्स की जान चली गई। कुल मिलाकर तूफान की वजह से जिले में 10 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, दर्जन भर से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम सभी घायलों की इलाज में जुटी हुई है।
तूफान (Storm) के चलते कई झोंपड़ियां ध्वस्त
भीषण तूफान के चलते कई झोंपड़ियां ध्वस्त हो गई हैं। वहीं, दर्जनों मकानों के छत से टीन उड़ गए हैं।कई जगह बिजली के पुल नीचे गिर गए हैं। इस वजह से 12 घंटे से बिजली गुल है।
पंडित जी ने करवाई ऑनलाइन शादी, फीस में मिले 5100 अमेरिकी डॉलर
तेज हवाओं से जगह-जगह पेड़ टूट कर गिर गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान आम के पेड़ों को हुआ है। किसान बताते हैं कि आम के फल पकने से पहले ही गिर गए हैं, लोग प्रशासनिक मदद का इंतज़ार कर रहे हैं।